CWC 2023 : भारतीय टीम के फोटोशूट की मस्ती का वीडियो आया सामने, मोहम्मद सिराज का दिखा अलग टैलेंट

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उससे पहले सोमवार को खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की किट पहनकर अपना फोटोशूट करवाया। इस दौरान सभी ने मस्ती-मजाक के साथ अपने काम को पूरा किया, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया।

भारतीय टीम मंगलवार को नीदरलैंड्स (IND vs NED) के विरुद्ध अपना आखिरी अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ। कोहली 2 अक्टूबर तक टीम के साथ तिरुवनंतपुरम में नहीं जुड़े थे।

वीडियो में देख सकते हैं कि खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहन के जरिये शूट की लोकेशन पर लाया गया। इसके बाद बारी-बारी से उन्होंने कैमरा के सामने पोज दिए और अपनी तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने अपनी फोटोग्राफर वाली स्किल दिखाई और उन्होंने कुछ तस्वीरें खींची। वहीं कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी काफी अच्छे मूड में दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी, जबकि अपना आखिरी मैच उन्हें 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया का आगे का सफर उनके लीग स्टेज के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

बता दें कि रोहित शर्मा एन्ड कंपनी इस इवेंट को जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है। इंडिया टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। टीम का गेंदबाजी विभाग भी काफी मजबूत है। इसके अलावा भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का भरपूर लाभ मिलेगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now