वीडियो : विराट कोहली से मोहाली टेस्ट के पहले दिन उलझे बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से मोहाली में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच कहासुनी हुई। यह घटना तब हुई जब लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को आउट किया। लंबा शॉट खेलने गए स्टोक्स गेंद की लाइन को पढ़ने में नाकाम रहे और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने बिना देरी किए शानदार स्टंपिंग की। ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले स्टोक्स मैदान पर इस उम्मीद के साथ रुक गए कि अंपायर एक बार नो बॉल चेक करेंगे। विराट और स्टोक्स के बीच हुए विवाद का वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए यहां : तभी आश्चर्यचकित कोहली ने स्टोक्स को कहा 'क्या' हुआ और फिर उंगली दिखाकर उन्हें कुछ कहा, जिससे ऑलराउंडर को हैरान होते हुए देखा गया। स्टोक्स इस बार से घबराए नहीं और मैदान पर ही खड़े रहकर विराट को जवाब देते रहे। अंपायर मरेस इरासमस ने आकर बीच-बचाव किया और फिर कोहली से कुछ देर बात की। अपना विकेट गंवाना स्टोक्स को महंगा पड़ा और वह इस विवाद को अधूरे मन से छोड़कर पवेलियन लौटे। भारतीय कप्तान ने अंपायर को समझाने की कोशिश कि उन्होंने बेवजह स्टोक्स को नहीं टोका और बल्लेबाज ने ही खेल भावना का उल्लंघन करने का प्रयास किया। विराट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की और अपनी टीम के साथ विकेट का जश्न मनाने में फिर शामिल हो गए। यह पहला मौका नहीं है जब स्टोक्स किसी खिलाड़ी के साथ मौखिक विवाद में उलझे हो। उनका वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स के साथ भी विवाद काफी मशहूर है। वहीं विराट कोहली और मौखिक विवाद का रिश्ता भी काफी पुराना है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और लेंडल सिमंस उनके गुस्से का शिकार बन चुके हैं। इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए। एक तरह से कहा जा सकता है कि पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत की तरफ से उमेश यादव, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now