अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से उखाड़ दिए स्टंप्स, भारतीय दिग्गज ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
मुनाफ पटेल अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो साझा करते रहते हैं
मुनाफ पटेल अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो साझा करते रहते हैं

भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच किस तरह का जूनून है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। भारत के कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होनें पूरी दुनिया में अपने शानदार खेल से एक अलग मुकाम हासिल किया है। इनमें कपिल देव (Kapil Dev), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल भी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवा गेंदबाज अपने अजीबोगरीब एक्शन के साथ खतरनाक गेंदबाजी करता दिखाई दे रहा है।

दरअसल, गुरुवार को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लोकल क्रिकेट मैच का वीडियो शेयर किया जिसमें एक युवा गेंदबाज अजीबोगरीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करता दिखा। इस दौरान उसने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिये बैटिंग कर रहे बल्लेबाज के ऑफ और लेग स्टंप्स को उखाड़ दिया। वर्ल्ड कप विजेता मुनाफ पटेल ने इस वाकये के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

ये गेंद डाल सकते हैं या नहीं ? प्लीज कमेंट करो।

आप भी देखें यह वीडियो:

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुनाफ के इस पोस्ट पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये अलग लेवल की क्रिकेट है।

गौरतलब है कि 39 वर्षीय मुनाफ ने 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 13 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 38.54 की औसत से 35 विकेट झटके। उन्होंने 70 एकदिवसीय मैच भी खेले और 30.26 की औसत से 86 विकेट हासिल किये, जबकि उन्होंने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2011 में खेला था और वह भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now