ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बाउंड्री पर लपका हैरान करने वाला कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
ब्रिस्बेन हीट ने 15 रनों से सिडनी सिक्सर्स को हराया
ब्रिस्बेन हीट ने 15 रनों से सिडनी सिक्सर्स को हराया

ऑस्ट्रेलियाई टी20 बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। लीग का 25वां मैच ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया जिसमें ब्रिस्बेन ने 15 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच के दौरान माइकल नेसर ने एक लाजवाब कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 12 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो के विकेट के रूप में लगा। मुनरो सिर्फ 10 रन बना पाए। यहाँ से नाथन मैकस्वीनी और जोश ब्राउन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए अपने अर्धशतक पूरे किये।

ब्राउन ने 23 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रन बनाये, वहीं मैकस्वीनी ने 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की मदद से ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाये।

जवाब में सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। हालाँकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। इस बीच जॉर्डन सिल्क शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों में 41 रन बना लिए थे। इस दौरान सिल्क ने 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे और लग रहा था कि सिडनी सिक्सर्स आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन तभी माइकल नेसर ने उनका असंभव सा कैच पकड़ लिया।

दरअसल, सिल्क ने मार्क स्टेकेटी की गेंद पर उम्दा शॉट खेला जिसे देखकर सभी को लगा कि यह छक्का होगा, लेकिन नेसर दौड़ते हुए आए और उन्होंने कैच को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने गेंद को उछाला और बांउड्री के बाहर चले गए। तब तक गेंद बाउंड्री के बाहर गिरने वाली थी, ऐसे में नेसर फिर हवा में उछले और गेंद को बाउंड्री के अंदर भेजा।

जब गेंद दोबारा से बाउंड्री के अंदर गई तक तब तेजी से नेसर ने अंदर आकर कैच को लपक लिया। थर्ड अंपायर ने नेसर के इस कैच को क्लीन बताते हुए, सिल्क को आउट करार दिया था। सिडनी सिक्सर्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 209 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now