आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होगी। आईपीएल 2023 में चेन्नई की कमान एक बार फिर से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी। धोनी आईपीएल के लिए कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच सीएसके ने उनका एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वो गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किये इस वीडियो में एमएस धोनी काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और अभ्यास करते हुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं। नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करने के साथ धोनी गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्शन में लिखाद मल्टीवर्स ऑफ़ माही। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी इस पोस्ट पर जमकर अपना प्यारा बरसा रहे हैं और वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं। वहीं, फैंस कमेंट करके अपने रिएक्शन भी देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, पांचवां कप जल्द आ रहा है।गौरतलब है कि चेन्नई आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और अब तक धोनी की अगुवाई में चार बार टाइटल अपने नाम कर चुकी है। 16वें सीजन में भी फ्रेंचाइजी को फैंस को 'थाला' से काफी उम्मीदें होंगी।बेन स्टोक्स और मोईन अली ने ज्वाइन किया सीएसके स्क्वाडआईपीएल के शुरू होने से पहले विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना शुरू हो गए हैं। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑलराउंडर मोइन अली भी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे, जिसकी जानकारी सीएसके ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा की है। दोनों दिग्गज जल्द बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।