चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट से निकलने के बाद अपनी लग्जरी कार में बैठ जाते हैं। पिंकविला द्वारा शेयर किये इस वीडियो में रिपोर्टर्स धोनी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते आ रहे हैं। वीडियो में माही ने काले रंग की टी-शर्ट-पैंट पहन रखी है और काले रंग का ही फेस मास्क लगाया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान धोनी आखिरी बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक्शन में नजर आये थे।
आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को उनका पांचवां टाइटल जिताया था। धोनी ने पूरा टूर्नामेंट घुटने की इंजरी के साथ खेला था। मेगा इवेंट में उन्होंने बिना कोई मैच मिस किये अपनी टीम के विजेता बनने में अहम योगदान निभाया था। सीजन के खत्म होने के बाद उन्होंने मुंबई में अपनी घुटने की सर्जरी करवाई थी।
आप भी देखें यह वीडियो:
"धोनी ने ट्रॉफियों के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया" - गौतम गंभीर
हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की और उन्हें एक निस्वार्थ कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने रनों का बलिदान दिया और मेन इन ब्लू को महत्वपूर्ण जीत दिलाने को प्राथमिकता दी। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने कहा था,
कप्तानी के कारण, वह (धोनी) वो हासिल नहीं कर सके जो वह एक बल्लेबाज के रूप में हासिल कर सकते थे। कप्तान के तौर पर कई बार आपको टीम को पहले रखना होता है। अगर एमएस कप्तान नहीं होते, तो वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते थे। मुझे यकीन है कि वह कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। उन्होंने बहुत सारी ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्होंने ट्रॉफियों के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया।