दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप से अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद से वह लगातार प्रभावित करने में सफल हुए हैं। वह इस समय दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग (CSA T20 Challenge) में टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लीग में उन्होंने अपनी फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।दरअसल, बीते 31 नवंबर को टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स के बल्लेबाज जैक्स स्निमैन ने जोरदार शॉट लगाया। एक पल के लिए शॉट देखकर ऐसा लगा कि यह छक्का होगा लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे ब्रेविस ने हैरान कर दिया। उन्होंने कैच को पकड़ने के बाद अनियंत्रित होने की स्थिति में गेंद को हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के बाहर से अंदर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया।Wisden@WisdenCricketDewald Brevis smashed 162 off 57 balls, and then came out in the field and did this A freakish talent 🤯3530329Dewald Brevis smashed 162 off 57 balls, and then came out in the field and did this 😱A freakish talent 🤯https://t.co/wLd2YcUdKPइस मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हैरान रह गए। उन्होंने कमेंट्री में कहा, 'आप कुछ भी गलत नहीं कर सकते यंग मैन। अपने बल्ले से कमाल किया और यह सबसे शानदार फील्ड कैच पकड़ा।'वहीं मैच की बात करें तो ब्रेविस ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने महज 57 गेंदों में 162 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के लगाए। पारी की शुरुआत करने आए ब्रेविस ने जीवशान पिल्ले के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 179 रनों की बड़ी साझेदारी भी की। उनके शतक के दम पर टाइटंस ने पहले खेलते निर्धारित 20 ओवरों के बाद 271/3 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी और टाइटंस ने यह मुकाबला 41 रनों से जीत लिया।