भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व आक्रामक खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) वर्तमान समय में दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 (ILT20) लीग में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट वह दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम का हिस्सा हैं। हालाँकि, युसूफ टूर्नामेंट में अभी तक अपनी लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का एक वीडियो दुबई कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह टीम मैनेजमेंट के लोगों के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ आये। पूर्व भारतीय खिलाड़ी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, युसूफ ने यह प्रैंक अपने एक टीम मेंबर के साथ मिलकर किया जिसमें वह पहले नाराज होने की एक्टिंग करते हैं। गुस्से में युसूफ अपना सामान बैग में भर रहे होते हैं तब दूसरा खिलाड़ी उन्हें रोकता हुआ नजर आता है और नाराज होने की वजह भी पूछता है। यह सब देखकर टीम मैनेजमेंट के लोग भी चिंता में आ जाते हैं और इतने में युसूफ खड़े होकर ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने लगते हैं। तभी माहौल को गर्म होते देख युसूफ और उनके साथी खिलाड़ी हँस पड़ते हैं। दुबई कैपिटल्स ने इस मजेदार वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,वीडियो देखकर हमारे दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।Dubai Capitals@Dubai_CapitalsOur heartbeats looking at the video 🫣#DPWorldILT20 #ALeagueApart #SoarHighDubai #WeAreCapitals #CapitalsUnplugged | @iamyusufpathan209071💓💓💓Our heartbeats looking at the video 🫣#DPWorldILT20 #ALeagueApart #SoarHighDubai #WeAreCapitals #CapitalsUnplugged | @iamyusufpathan https://t.co/k6dY8GTa0Sडेजर्ट वाइपर्स ने दुबई कैपिटल्स को 22 रनों से हरायागौरतलब है कि बीते दिन (2 फरवरी) टूर्नामेंट का 25वां मैच दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया जिसमें दुबई को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में युसूफ पठान गेंदबाजी करते हुए काफी महंगे साबित हुए। डेजर्ट वाइपर्स की ओर से शरफेन रदरफोर्ड ने पठान के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। पठान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 48 रन खर्च किये। बल्लेबाजी करते हुए भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन ही बना पाए।