वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए 229 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं, इस मैच के बीच फैंस अचानक क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम के नारे लगाने लगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस सचिन के नाम का नारा लगाते नजर आए। मैच के बीच सचिन के नाम से पूरा स्टेडियम गूंज गया। आलम यह था कि मानों खुद सचिन तेंदुलकर फिर से बल्ला लेकर मैदान पर उतरे हो। फैंस को भी सचिन के नारे का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देख साफतौर पर समझा जा सकता है कि मास्टर ब्लास्टर का क्रेज रिटायरमेंट के इतने सालों बाद भी आज भी कायम है।
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड भी है। इस मैदान पर उन्होंने कई यादगार पारियां अपने क्रिकेटिंग सफर में खेली हैं। सचिन ने अपना इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था। वानखेड़े में उनके नाम का स्टैंड भी है।
अपने करियर में वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 शतक भी लगाए हैं। रिटायरमेंट के बाद से सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के बीच आए दिन अपनी निजी जिंदगी के खास पल शेयर करते रहते हैं।