हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (NZ vs IND) में 1-0 से हरा दिया। आज सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था जोकि बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया अंत में मैच को टाई घोषित करना पड़ा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी चुना गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत को तरजीह दी गयी लेकिन उन्होंने निराश किया। आज खेले गए तीसरे मैच में उम्मीद की जा रही थी कि संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
फैंस का संजू-संजू चिल्लाते हुए वीडियो हुआ वायरल
संजू को भले ही एक भी मैच खेलने का मौका ना मिला हो लेकिन वो जब भी मैदान पर प्रैक्टिस करने या बाउंड्री के अंदर खड़े थे तो फैंस उनके लिए चीयर कर रहे थे और उनका नाम लेकर चिल्ला रहे थे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को संजू की फ्रेंचाइजी वाली आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि फैंस संजू-संजू चिल्ला रहे हैं। वहीं संजू भी फैंस को निराश नहीं करते है और उनके पास आकर ऑटोग्राफ देते हैं और हाथ भी मिलाते हैं। कुछ फैंस ने तो संजू की तस्वीर भी हाथ में ले रखी थी।
भारतीय टीम अब न्यूज़ीलैंड दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। सीरीज का दूसरा मैच 27 को और आखिर मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में संजू सैमसन को भी चुना गया है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा किसंजू को वनडे मैचों में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा।