भारत की जीत के बाद 90 हजार से ज्यादा लोगों ने मिलकर गाया ‘चक दे इंडिया’, देखिये वायरल वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की

भारत ने आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान को हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मौके पर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। भारत की जीत के बाद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे। इस दौरान सभी दर्शकों ने मिलकर कुछ ऐसा किया जिससे सभी क्रिकेट फैंस के रोंगटे खड़े हो गए।

क्रिकेट फैंस को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार रहता है। जब भी यह दोनों चिर प्रतिद्वंदी आपस में भिड़ते हैं तो स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं होता बल्कि इससे दोनो देशों के इमोशंस भी जुड़े होते हैं। लोग कई समय पहले से टिकट बुक करा लेते हैं और ग्राउंड खचाखच भरा दिखता है। इस मैच को देखने के लिए भी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे।

एक समय पर नामुमकिन सी लग रही भारतीय टीम के जीत के बाद फैंस की खुशी देखने लायक थी। एशिया कप में हार के बाद यह जीत उनके लिए काफी भावुक भी थी। ऐसे में जीत के बाद दर्शकों ने साथ मिलकर चक दे इंडिया गाना गाया।

सोशल मीडिया पर फैंस की इस तरह गाना गाने की वीडियो काफी वायरल हो रही है। 90 हजार से ज्यादा दर्शकों का एक स्वर में भारत के लिए गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनका कहना है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और और दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और फैंस ने जीत की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन फिर नायक बनकर उभरे विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी की बदौलत भारत ने यह मैच 4 विकेटों से जीत लिया।

Quick Links