क्रिकेट के दो दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के बीच एक मजेदार मुकाबला हुआ। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर एक रेस लगाते नजर आए। इनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और वीडियो पर फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरअसल, दोनों खिलाड़ियों की एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिकेट जगत के दिग्गज कहे जाने वाले यह दोनों खिलाड़ी आपस में साइकिल की रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह मजाकिया अंदाज में किया जा रहा है और दोनों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है।
विव रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद की इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों को खिलाड़ियों को स्टेडियम में ही साइकिल पर पैडल मारते हुए देखा गया। इस दौरान वहां पर काफी दर्शक भी मौजूद थे। वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा,
आज इससे बेहतर वीडियो दिखाएं। हम इंतजार करेंगे।
दोनों खिलाड़ियों की इस वीडियो को लगभग लगभग 90 हजार बार देखा जा चुका है। फैंस वीडियो को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां एक तरफ कोई साइकिल का स्टैंड उठाने की सलाह दे रहा है, तो वहीं कोई इन दोनों दिग्गजों की तारीफ कर रहा है। एक फैन ने लिखा है कि यह दोनों खिलाड़ी लीजेंड हैं और बेशक खेल के महानतम खिलाड़ी हैं।
वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्हें 'किंग विव' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1974 से 1991 के बीच क्रिकेट खेला। अपने करियर में उन्होंने 121 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8540 रन दर्ज हैं। वहीं 187 वनडे में 6721 रन भी उन्होंने बनाये हैं।
वहीं जावेद मियांदाद को भी पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। 1986 में उनके द्वारा मैच के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताने वाले मोमेंट को आज भी याद किया जाता है।