Video : रनिंग के दौरान गुलाटियां खाने लगा बल्लेबाज, जमीन पर गिरते-पड़ते पूरा किया रन

यूरोपियन क्रिकेट द्वारा शेयर की गई वीडियो
यूरोपियन क्रिकेट द्वारा शेयर की गई वीडियो

क्रिकेट में आपने कई तरह के मजेदार वाकये देखे होंगे। कभी किसी फील्डर का आसान सा कैच छोड़ना, तो कभी बल्लेबाजों के बीच तालमेल की गड़बड़। लेकिन, अब क्रिकेट के मैदान से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। फैंस का कहना है कि यह क्रिकेट में अबतक की सबसे मजेदार वीडियो है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, यूरोपियन क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैच की क्लिप शेयर की है। यह क्लिप एचसीएल सॉफ्टवेयर वीआईपी एक्सपीरिएंस के एक मैच की है। मैच में टीम ग्रीन पहले बल्लेबाजी कर रही थी। दूसरे ओवर में टीम ब्लू के गेंदबाज ने एक फुल टॉस गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने शॉट खेला। शॉट खेलते ही बल्लेबाज ने भागने की कोशिश की। लेकिन आधी पिच पर पहुंचते ही उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए।

बल्लेबाज ने एक गुलाटी खाकर फिर से उठने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे और फिर से गिर गए। इसी तरह से गुलाटी खाते हुए और घिसट कर बल्लेबाज ने किसी तरह से रन पूरा किया। हालांकि वो इस दौरान फील्डर के गलत थ्रो की वजह से रन पूरा करने में कामयाब रहे। कमेंटटर्स भी इस वाकये पर हंसते हुए नजर आए।

ट्विटर पर अब फैंस इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूरोपियन क्रिकेट ने लिखा,

यह लगभग एक सपने जैसा है जब आप भागने की कोशिश करो पर ऐसा ना कर पाओ
It's almost like a dream when you're trying to run but you just can't😄 @HCLSoftware#HCLSoftwareVIPExperience https://t.co/RdWgAlwFjX

फैंस इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी का कहना है कि गली क्रिकेट में इससे बेहतर क्रिकेट खेला जाता है, तो वहीं किसी का कहना है कि यह क्रिकेट लीग से ज्यादा कॉमेडी लीग है। वहीं एक फैन ने तो यहां तक कहा कि यूरोपियन क्रिकेट की वजह से ही वो कोविड के समय में वर्क फ्रॉम होम कर पाए हैं। वर्ल्ड कप के बाद वह फिर से यही देखने वाले हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment