पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन का आगाज 13 फरवरी से होने वाला है। उससे पहले आज एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इफ्तिखार ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के रियाज को आड़े हाथों लिया और पारी के 20वें ओवर में 36 रन बटोरे।
प्रदर्शनी मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर सरफ़राज़ अहमद की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लैडिटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। इनमें से 36 रन पारी के आखिरी ओवर में आये, जो इफ्तिखार अहमद ने लगातार छह छक्कों की बदौलत बनाये। इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 94 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच में वहाब रियाज़ ने अपने पहले तीन ओवरों में महज 11 रन खर्च किये थे और तीन विकेट चटकाए थे लेकिन चौथे ओवर में हुई धुनाई के कारण उनके स्पेल में कुल 47 रन खर्च हुए।
आप भी देखिये वहाब रियाज़ के खिलाफ इफ्तिखार अहमद के द्वारा लगाए गए छह छक्कों का वीडियो :
बाबर आजम की टीम को मिली हार
क्वेटा ग्लैडिटर्स के खिलाफ बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को 3 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर के लिए हारिस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाये।। कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 23 रन आये। शाहिद अफरीदी ने भी 25 रनों की पारी खेली। टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी लेकिन नसीम शाह ने महज 5 रन ही खर्च किये और अपनी टीम को जीत दिला दी।