ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर मौजूद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से मुंबई में हो रही है। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाई है, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बीते गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली नजर आ रही हैं। दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रही हैं। ऐसा आमतौर पर किसी भी सीरीज से पहले कप्तान औपचारिक तौर पर करते हैं।
भारतीय महिला टीम ने इस साल एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक मिला था। टी20 प्रारूप में भारत का प्रदर्शन इस साल अच्छा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम साल की आखिरी टी20 सीरीज को जीतने का प्रयास करेगी। हालांकि, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया कड़ी चुनौती पेश करने वाली है, जो इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। कागजों पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
टी-20 सीरीज की शुरुवात 09 दिसंबर से हो जाएगी। इसके बाद 11, 14, 17 और 20 दिसंबर को सीरीज के अगले मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम शेष तीन मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीमों का स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, सबभिनेनी मेघना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, हरलीन देओल, रेणुका सिंह, यस्तिका भाटिया, मेघना सिंह, देविका वैद्य और अंजलि सरवानी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, एलाना किंग, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, किम गर्थ और फिबी लिचफील्ड।