T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद कप्तान शैफाली वर्मा की आँखों से छलके आंसू, वीडियो हुआ वायरल 

Neeraj
भारतीय टीम ने जीता आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
भारतीय टीम ने जीता आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच खेला गया जिसमें भारत ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, इंटरव्यू देते समय भारतीय टीम की कप्तान शैफाली वर्मा थोड़ी भावुक नजर आईं और उनकी आँखों से खुशी के आंसू छलक आये। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालाँकि, प्रस्तुतकर्ता से बात करते हुए शैफाली ने अपने आंसुओं को रोकने के लिए संघर्ष किया। जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट इतिहास में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट आपके नेतृत्व में जीता है, इस समय आप कैसा महसूस कर रही हैं। इस सवाल का जवाब देते समय वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

आप भी देखें वीडियो:

गौरतबल है कि भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने 2005 और 2017 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था। 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर सामना करना पड़ा था और शैफाली वर्मा के साथ ऋचा घोष भी उस दौरान टीम का हिस्सा थीं।

फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हराया

मैच की बात करें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले ही ओवर से इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस वजह से इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें को पार करने में कामयाब नहीं हो पाई। पूरी इंग्लैंड टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 68 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में भारत ने 14 ओवर खेलने के बाद, तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल करते हुए, मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar