बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने एडिलेड पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी
एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत ने अपना तीसरा मुकाबला कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला। इसके बाद टीम अब अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच एडिलेड में 2 नवंबर को खेला जाएगा जिसके लिए टीम वहां पहुंच गई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है।

अपने पिछले मुकाबले के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अब एडिलेड पहुंच चुके हैं। बीसीसाई ने उनकी पर्थ से निकलने और एडिलेड पहुंचने की एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है।

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में रोहित शर्मा पूरी टीम के साथ पर्थ एयरपोर्ट में नजर आ रहे हैं जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या और अन्य खिलाड़ी भी बस से उतरकर एयरपोर्ट जाते हुए दिखाई देते हैं।

इस वीडियो में मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को भी मजाकिया अंदाज में ‘अभी कहां जा रहे एडिलेड जा रहे और कहां’ कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि हम एडिलेड जा रहे हैं और यह लम्बी फ्लाइट है। एक-एक करके सभी खिलाड़ी फ्लाइट में बैठ जाते हैं। इसके बाद उन्हें एडिलेड एयरपोर्ट पर उतरते और बस में बैठकर होटल पहुंचते भी देखा जा सकता है।

आप भी देखिये वीडियो :

बता दें, कल साउथ अफ्रीका से मुकाबला हारकर भारत अपने ग्रुप में पाइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे स्थान पर है। मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दिन बारिश हो सकती है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है। भारत चाहेगा कि यह मुकाबला बारिश के कारण खराब ना हो और टीम इसमें जीत हासिल करे जिससे उनका सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar