भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने अब तक खेले अपने सभी पांच मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला था। इस मैच के बाद, अभी टीम और पूरा स्टाफ वहीं है और अगले मैच से पहले खाली समय का आनंद ले रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कोचिंग स्टाफ त्रिउंड ट्रेक की सैर करते नजर आया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य धर्मशाला के त्रिउंड ट्रेक पर जाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि टीम के लिए एक दिन की छुट्टी और कोचिंग स्टाफ ने पहाड़ों के बीच शानदार तरीके से दिन को बिताया।
वहीं, वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ बात करते हुए भी नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां का नजारा बहुत शानदार है। पहाड़ों में चढ़ाई करना मुश्किल है। त्रिउंड ट्रेक काफी चुनौती भरा रहा। हमारा दिन काफी शानदार रहा। हम अपने खिलाड़ियों को यहां नहीं ला सके क्योंकि चढ़ाई के दौरान पत्थर पर चलना खतरों से भरा हो सकता था। हालांकि, जब वह नहीं खेल रहे होंगे और उनको आराम होगा, तो मैं चाहूंगा कि वो यहां आएं और यहां के खूबसूरत नजारों को देखें।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि हमने मैक्लोडगंज के ग्लू से इस ट्रेक की शुरुआत की। आखिरी का ट्रेक थोड़ा मुश्किल था और उस दौरान का आधा घंटा काफी चुनौती भरा था लेकिन आप जैसे ही ऊपर आते हैं और यह नजारा देखते हैं तो आपकी सारी थकान दूर हो जाती है।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले में अभी कई दिन बाकी हैं, इसी वजह से कोचिंग स्टाफ को एक दिन की छुट्टी का मौका मिला।