T20 World Cup में अपने दूसरे मैच के लिए सिडनी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, देखिए वीडियो  

Ankit
सिडनी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
सिडनी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने अगले मैच के लिए सिडनी पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट करके यह जानकारी दे दी है। बतातें चलें कि भारत ने अपना पहला मैच मेलबर्न में खेला था जबकि दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।

लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में हार्दिक पांड्या को अपने बेटे को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है। वहीं विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी देखे जा सकते हैं। इस दौरान भारतीय खिलाडी, अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते और उनके साथ फोटो खिंचाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दिनेश कार्तिक मजाकिया अंदाज में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच जिताने के लिए धन्यवाद देते दिख रहे हैं। दरअसल, जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में दो रनों की दरकार थी जब कार्तिक आउट हो गए थे और मैच की आखिरी गेंद पर अश्विन ने विजयी शॉट लगाया था।

कुल मिलाकर बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों की मेलबर्न से सिडनी की यात्रा के बीच की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हेलो सिडनी, हम अपने दूसरे गेम के लिए यहां आ गए हैं।'

अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी है। उस रोमांचक मुकाबले में मैच के आखिरी गेंद पर परिणाम भारत के पक्ष में गया था। जीत के लिए मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 31 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, कोहली (82*) और हार्दिक (40) ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी थी।

Quick Links