रविवार (29 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल में शानदार जीत हासिल करने के बाद, टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने इसका शानदार जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी बॉलीवुड के फेमस गाने 'काला चश्मा' डांस करती नजर आ रही हैं। आईसीसी ने टीम इंडिया के इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
बता दें कि हाल के समय में काला चश्मा गाने पर लोग अपने स्टाइल में डांस करते हुए, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उसी ट्रेंड को भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी फॉलो किया और जमकर थिरकते हुए नजर आईं हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम ने डांस के हर स्टेप को बखूबी फॉलो किया। भारतीय फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
आप भी देखें वीडियो:
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से भारत ने शानदार खेल दिखाया और टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपनी इस लय को बरकरार रखा। भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा (Shefali Verma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक कर लम्बी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और पूरी टीम 17.1 ओवरों में महज 68 रनों पर ढेर हो गई।
69 रनों के मिले छोटे टारगेट को भारत ने 14 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर से टी साधू ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ छह रन देकर दो विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।