आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (PAK-W vs IRE-W) को उन्हीं की सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देते हुए इतिहास रचा। आयरलैंड का यह पहला पाकिस्तान दौरा था और पहले ही दौरे में टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच आयरलैंड ने 6 विकेटों से जीता था। वहीं दूसरे मुकाबले को पाकिस्तान ने 6 विकेटों से अपने नाम किया।सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था। जिसे आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 34 रनों से जीतते हुए सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया। इस जीत में दाएं हाथ की बल्लेबाज गेबी लुईस का अहम योगदान रहा जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पाकिस्तान के विरुद्ध मिली इस शानदार सफलता का जश्न आयरलैंड टीम ने अनोखे अंदाज़ मनाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।दरअसल, मैच के खत्म होने के बाद पूरी टीम जीती हुई ट्रॉफी के साथ टीम बस में नाचते-गाते हुए जश्न मनाते हुए नजर आ रही है। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,गाना शुरू हो गया है।Ireland Women’s Cricket@IrishWomensCricThe singing has started. Just can’t get enough #BackingGreen ☘️🏏 @HanleyEnergy48854The singing has started.🎶 Just can’t get enough 🎶#BackingGreen ☘️🏏 @HanleyEnergy https://t.co/RiLyXlYev5आखिरी मुकाबले में आयरलैंड टीम का प्रदर्शन रहा शानदारलाहौर में हुए सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने गेबी लुईस की 46 गेंदों पर 71 रनों की आतिशी पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान टीम की ओर से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 18.5 ओवरों में 133 रनों पर ढेर हो गई।