जेमिमा रॉड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो 

जेमिमा रोड्रिग्स ने किया जबरदस्त डांस (PC: Instagram)
जेमिमा रॉड्रिग्स ने किया जबरदस्त डांस (PC: Instagram)

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) क्रिकेट मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाईं रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को खूब पसंद आती हैं। इस बीच जेमिमा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। जेमिमा इसे सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जेमिमा अपने दोस्तों के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Ad

जेमिमा रॉड्रिग्स ने किया जबरदस्त डांस

जेमिमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जेमिमा अपने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फोलोअर्स पूरे होने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। जेमिमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक मिलियन फॉलोअर्स पूरे !! इसे जेमी मित्रा मंडल एंड फ्रेंड्स के साथ अपना फेवरेट डांस कर सेलिब्रेट कर रही हूं। इस मौके पर मुझे और मेरी शरारतों को झेलने वाले आप सभी के लिए एक बड़ा धन्यवाद और ढेर सारा प्यार, आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।"

Ad

बता दें कि जेमिमा रॉड्रिग्स को महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया था। दिल्ली की टीम डब्ल्यूपीएल के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान जेमिमा ने 9 मैचों में 126 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि जेमिमा रॉड्रिग्स अपने करियर में अब तक भारत के लिए 80 टी20 और 21 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं। इस दौरान टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29.89 की औसत और 114.20 की स्ट्राइक रेट से 1704 रन बनाए हैं। जेमिमा के टी20 इंटरनेशनल में 10 अर्धशतक भी है। इसके अलावा वनडे में 19.70 की औसत से 394 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications