ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हमेशा से स्टंप्स के पीछे से बल्लेबाज पर कुछ न कुछ तंज कसने के लिए मशहूर हैं, और इसे देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि मैथ्यू वेड ने इसी परंपरा को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जारी रखा। एडिलेड में जारी इस टेस्ट में वेड के शब्दों से ज्यादा कड़ी प्रतिक्रिया (विकेट के बारे में वेड का तंज) नहीं मिली, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लाइव कमेंटरी में उनका खूब मजाक उड़ाया। होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए, जिसमें पीटर नेविल की जगह मैथ्यू वेड को शामिल करना भी एक है। तीसरे टेस्ट में वेड पहली पारी में बल्ले से बड़ा कमाल नहीं कर सके, लेकिन स्टंप्स के पीछे से उन्हें काफी ऊंची आवाज़ में बल्लेबाजों पर तंज कसते सुना गया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल की तब जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे और स्टीफन कुक स्ट्राइक पर थे। मैथ्यू वेड तभी एक्शन में आए और गेंदबाज का हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें एक या दो विकेट निकालने के लिए कहा। मगर इसके बाद क्या हुआ यह ऐसी चीज है जिसके बारे में वेड ने सोचा भी नहीं होगा। कुक के शॉट गेंदबाज की तरफ खेलने के बाद 28 वर्षीय कीपर ने कहा, 'कमऑन लड़कों। ख़राब शॉट खेल रहे हैं और हम पकड़ मजबूत बनाएंगे। एक ख़राब शॉट और हमारे जीत के दरवाजे खुल जाएंगे। कमऑन लड़कों।' इस समय केविन पीटरसन कमेंटरी कर रहे थे, उन्होंने तुरंत कहा, 'एक ख़राब शॉट से फाफ डू प्लेसी बल्लेबाजी करने उतरेंगे दोस्त। उन्होंने पहली पारी में शतक ठोंका था और बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं। इससे कमेंटरी बॉक्स में बैठे सभी लोग हंसने लगे। जब पीटरसन के साथी कमेंटेटर ने कहा कि वेड का स्टैमिना अच्छा है और वह बल्लेबाज को स्लेज करने के अलावा दर्शकों को भी जवाब देने में सक्षम हैं तो पीटरसन ने कहा कि 'क्या हम उन्हें बंद कर सकते हैं।' वेड को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि कमेंटरी बॉक्स में उनके लिए क्या कहा जा रहा है और वह लगातार एक ही बात कह रहे थे कि 'कमऑन लड़कों, यहां जीत का दरवाजा खोलो। दो नए खिलाड़ी क्रीज पर हैं, इन्हें आउट करों। हमे जीतना है।' इस पूरी घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये हालांकि वेड की इस टिप्पणी का कुक पर कोई असर नहीं होता दिखा और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक 70 रन की बढ़त हासिल करके अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। कुक के साथ क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हुए थे।