किरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर पकड़ा एक हाथ से हैरान करने वाला कैच, उनके खास रिएक्शन का वीडियो वायरल 

Neeraj
एमआई एमिरेट्स को टूर्नामेंट में मिली दूसरी हार
एमआई एमिरेट्स को टूर्नामेंट में मिली दूसरी हार

यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) का 15वां मुकाबला बीते दिन (24 जनवरी) एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स खेला गया, जिसमें कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की अगुवाई वाली डेजर्ट वाइपर्स ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले के दौरान एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। कैच लपकने के बाद पोलार्ड के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज पोलार्ड ने यह कैच डेजर्ट वाइपर्स की बल्लेबाजी के आठवें ओवर के दौरान पकड़ा। एमआई की ओर से पारी का आठवां ओवर समिट पटेल करने आये थे। ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो ने लॉन्ग ऑन की तरफ उम्दा शॉट खेला। एक बार देखने पर लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन को पार कर लेगी लेकिन तभी पोलार्ड ने हवा में उड़ते हुए, अपने दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। कैच पकड़ने के बाद वह मैदान पर घुटनों के बल बैठ गए और उन्होंने मजेदार रिएक्शन दिया जिसे देखकर फैंस भी दंग रह गए।

आप देखें इस शानदार कैच का वीडियो:

#PollyPandey, what have you done! 🤯🤯🤯🤯@KieronPollard55 with a 𝑩𝒂𝒘𝒂𝒂𝒍 one-handed catch and the celebration to match. 😎#MIEvDV #CricketOnZee #DPWorldILT20 #BawaalMachneWalaHai #HarBallBawaal @MIEmirates @ILT20Official https://t.co/2eKZPWjoYk

डेजर्ट वाइपर्स ने दर्ज की टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 53 के स्कोर पर अपने तीन मुख्य बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। यहाँ से पोलार्ड और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में छह छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 67 रन बनाये, वहीं पूरन ने 49 गेंदों में 57 रन बनाये। पूरे ओवर खेलने के बाद एमआई ने 169/5 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने एलेक्स हेल्स (62* रन, 44 गेंद) और शरफेन रदरफोर्ड (56* रन, 29 गेंद) द्वारा खेली गई तूफानी पारियों की मदद से 17वें ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment