अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भले ही आईपीएल (IPL 2024) से संन्यास ले किया हो, लेकिन उनका आज भी अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों से बेहद खास रिश्ता है। यही वजह है कि जब सीएसके का स्क्वाड आईपीएल 2024 के अपने अगले मैच के लिए उनके होम टाउन हैदराबाद में पहुंचा, तो उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए एक खास दावत का आयोजन किया।
चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी, जिसके लिए सीएसके का स्क्वाड वेन्यू पर पहुंच गया है। हैदराबाद शहर अपनी हैदराबादी बिरयानी के लिए काफी ज्यादा फेमस है और रायडू ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों को इस डिश का स्वाद चखाने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया।
सीएसके का स्क्वाड जब होटल में पहुंचा, तो रायडू ने सभी खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद की बिरयानी समेत कुछ अन्य फेमस व्यंजनों को ऑर्डर किया था, जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। इस दावत का वीडियो सीएसके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। इस दौरान रायडू भी दावत में शामिल हुए और खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स से मुलाकात की। शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने दावत के लिए अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रायडू का आभार भी व्यक्त किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज एमएस धोनी भी बिरयानी के बारे में बात करते हुए नजर आये। उन्होंने खिलाड़ियों के बीच बिरयानी के प्रति के प्यार को जाहिर किया और कहा कि हर सीजन में हम इसका लुत्फ़ उठाते हैं।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स
टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 192 रनों एक टारगेट रखा था।
जवाबी पारी में सीएसके पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई थी। अब चेन्नई की टीम की कोशिश टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपनी जीत की लय को हासिल करने की होगी।