इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी अपनी गति का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कई गेंदों को 150 किमी/घंटा से तेज रफ्तार से फेंका। उनकी तेज गेंदों को खेलना ज्यादातर कीवी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ऐसा शॉट लगाया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 12वां ओवर वुड ने फेंका। उस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने 152 किमी/घंटा की रफ्तार की फेंकी, जिस पर फिलिप्स ने वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में 94 मीटर लम्बा छक्का लगा दिया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए वुड की तेज गति की गेंद पर फिलिप्स का जोरदार जवाब रहा। दिलचस्प बात यह रही कि वुड ने इस विश्व कप की अब तक की सबसे तेज गेंद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही फेंकी। उन्होंने 155 किमी/घंटा की रफ्तार की गेंद की, जो इस विश्व कप में अब तक कि सबसे तेज गेंद हो गई है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं वुड की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने आज तीन ओवर किए, जिसमें 25 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने जेम्स नीशम के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया।ग्लेन फिलिप्स की धाकड़ बल्लेबाजी के बावजूद हारा न्यूजीलैंड फिलिप्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों में 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने का असफल प्रयास किया। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह 18वें ओवर में 135 के स्कोर पर आउट हो गए। फिलिप्स के विकेट के पतन के साथ ही कीवी टीम की जीत की संभावनाएं भी खत्म हो गईं। न्यूजीलैंड जीत के लिए मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159/6 का स्कोर ही बना सकी।