इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का जलवा सातवें आसमान पर है। मयंक ने अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से क्रिकेट के दिग्गजों और बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है। उन्होंने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल के दौरान फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन करने के लिए अलग-अलग नजर आते हैं लेकिन मयंक के लिए सभी भारतीय फैंस एकजुट नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया आई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में होस्ट मयंक यादव का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने मयंक से सवाल करते हुए कहा कि आईपीएल में आम तौर पर फैंस अपनी-अपनी टीमों के साथ बंटे हुए होते हैं और उनका सपोर्ट कर रहे होते हैं। लेकिन आपके साथ पूरा भारत एक हो गया है कि भारत का कोई बंदा इतनी तेज गेंदबाजी कर रहा है। आपको कैसा महसूस हो रहा है।
मयंक यादव ने जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने सुना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बहुत बड़ा फैन बेस हैं। उनके फैन काफी ईमानदार हैं लेकिन मेरे स्पेल के बाद जब मैं बाउंड्री पर फील्डिंग करने गया तो हर कोई मुझे चीयर कर रहा था। वह एक चीज मुझे काफी अच्छी लगी।’
मयंक यादव आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरे थे। इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। मयंक की धारदार गेंदबाजी के दमपर लखनऊ की जीत सुनिश्चित हुई थी। उन्हें मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।
आरसीबी के पहले मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।