ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई अपनी 5 सबसे बेहतरीन शतकीय पारियां, खास पारी को बताना भूलीं

मेग लैनिंग ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था
मेग लैनिंग ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से मैदान पर काफी शानदार रहा है। बात पुरुष क्रिकेट टीम की करें या महिला क्रिकेट टीम की, दोनों ही टीमों ने मैदान पर अपना पूरा जोर लगाया है और कई बड़ी कामयाबी हासिल की। इन्हीं कामयाबी के बीच ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज मेग लैनिंग (Meg Lanning) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लैनिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर के पांच सबसे शानदार शतक के बारे में बताया है।

क्रिकेट कॉम एयू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मेग लैनिंग अपने पांच सबसे खास इंटरनेशनल शतकों के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। लैनिंग ने बताया, ‘तीन शतक माउंट मौन्गानुई (2016-17 के दौरान) में आए थे। मुझे जहां तक याद है कुछ शतक चेज के दौरान आए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर मेरे पहले एशेज सीरीज के दूसरे वनडे में लगाया गया शतक है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक है, जो 45 गेंदों में शायद नॉर्थ सिडनी ओवल में मैंने लगाया था। मेरा पसंदीदा शतक 2017 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ आया था।’

हालांकि, मेग लैनिंग अपनी एक खास शतकीय पारी को भूल गई थी, जिसे एकंर ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा, ‘आपके साथी खिलाड़ियों ने हमें चेम्सफॉर्ड 2019 में लगाए गए शतक के बारे में बताया है।’ यह सुनकर मेग लैनिंग मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘हां वो था मैंने नॉर्थ सिडनी में 63 गेंदों में शतक लगाया था। मेरे करियर के उन दो दिन में सबकुछ सही हुआ था। मैं इस शतक के बारे में भूल गई थी।’

आपको बता दें कि मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालाँकि, वह अभी भी घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now