WBBL 2022 की शुरुआत पिछले महीने 13 अक्टूबर से हुई थी और इस टूर्नामेंट में अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इवेंट का 30वां मैच मेलबर्न स्टार्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स खेला गया, जिसमें स्ट्राइकर्स ने 5 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। पर्थ में खेले गए इस मैच के दौरान स्टार्स की स्पिन गेंदबाज साशा मोलोनी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।इस मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। एनाबेल सदरलैंड की 47 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाये। जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 के स्कोर तक अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया थे। यहाँ से ब्रिजेट पैटरसन (31) और मैडलिन पेना (56*) ने मोर्चा संभाला और शानदार पारियां खेलीं। जिसकी बदौलत स्ट्राइकर्स ने पांच विकेट खोकर 19.1 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया। स्टार्स की स्पिन गेंदबाज मोलोनी ने मैच में केटी मैक के विकेट के रूप में एक सफलता हासिल की थी। दाएं हाथ की गेंदबाज ने मैक को अपनी ही गेंद पर खुद कैच लेकर आउट किया। hypocaust@_hypocaustSasha Moloney takes a caught and bowled, and then ends up throwing the ball onto her own head in celebration.#WBBL08 cricket.com.au/video/highligh…24641Sasha Moloney takes a caught and bowled, and then ends up throwing the ball onto her own head in celebration.#WBBL08 cricket.com.au/video/highligh… https://t.co/K75773T0xnमोलोनी ने मैक का विकेट अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर चटकाया। विकेट लेने के बाद मोलोनी ने जश्न मनाते हुए गेंद को हवा में ऊपर उछाला जो कि वापस आकर उन्हीं के सिर पर लगी। मैच के दौरान घटी इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।20 नवंबर को खेला जायेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबलागौरतलब है कि WBBL 2022 का फाइनल मैच 26 नवम्बर को खेला जाना है। 34 मैचों के बाद अंक तालिका पर एक नजर डालें तो सिडनी सिक्सर्स 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। सिडनी सिक्सर्स के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के भी 12 अंक हैं लेकिन सिक्सर्स बेहतर रन रेट के चलते पहले पायदान पर है। वहीं स्ट्राइकर्स दूसरे और ब्रिस्बेन हीट तीसरे नंबर पर है।