भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग जश्न का आयोजन किया गया है, जो आज से शुरू हो गया है। ये इवेंट गुजरात के जामनगर में हो रहा है और तीन दिनों तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स, उद्योगपति, क्रिकेटर्स एवं कई अन्य जानी-मानी हस्तियों के जामनगर पहुँचने का सिलसिला शुरू है।
भारतीय क्रिकेटरों की बात करें, तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए रांची से रवाना हुए। उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी मुंबई से जामनगर के लिए निकल चुके हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ इस इवेंट में शामिल होंगे। इस दौरान एयरपोर्ट पर इस जोड़ी ने सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी से भी मुलाकात की, ये दोनों भी जामनगर के लिए रवाना हुए।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा संग प्री-वेडिंग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। वहीं, अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए जामनगर पहुंचे हैं।
आप भी देखे ये वीडियो:
गौरतलब हो कि 1 मार्च की शाम मेहमानों के लिए 'इवनिंग इन एवरलैंड-थीम' कॉकटेल पार्टी रखी गई है। 2 मार्च को सभी लोग रिलायंस एनिमल रेस्क्यू के दौरे पर जायेंगे और शाम को 'मेला रॉग' पार्टी का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद 3 मार्च को सभी लोग 'टस्कर ट्रेल' पर जायेंगे और आखिरी कार्यक्रम एक पारम्परिक 'हस्ताक्षर' सेरेमनी होगी। इस आयोजन के दौरान सभी मेहमानों के लिए खास तरह के भारतीय वस्त्रों को पहनने का पूरा इंतजाम किया गया है। हालाँकि, मेहमान अपनी मर्जी के मुताबिक आरामदायक कपड़े भी पहन सकते हैं।
प्री-वेडिंग सेरेमनी से जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गाँव में पारम्परिक समारोह में अंबानी परिवार ने लगभग 51 हजार ग्रमीणों को भोजन परोसा और उम्मीद है कि यह कुछ दिनों तक जारी रहेगा।