आईपीएल (IPL) 2023 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) करते हुए नजर आएंगे। 16वें सीजन की तैयारियों में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का यह पूर्व कप्तान काफी समय पहले से जुट गया है। सोशल मीडिया पर धोनी के अभ्यास सत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार हिट्स लगाते नजर आ रहे हैं।बता दें कि अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, धोनी सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल का 16वां सीजन उनके करियर का आखिरी सत्र हो सकता है। धोनी अपने आखिरी आईपीएल सीजन में चेन्नई को उसका पांचवां ख़िताब जरूर जिताना चाहेंगे। अपनी अगुवाई में पूर्व भारतीय कप्तान ने सीएसके को चार बार विजेता बनाया है। वीडियो में धोनी को स्पिनरों का सामना करते हुए अपनी बेहतरीन हिट के साथ गेंद को हवाई सफर पर भेजते हुए देखा जा सकता है।आप भी देखें धोनी का यह वीडियो:MS Dhoni Fans Official@msdfansofficialMS Dhoni smashing 6s during today’s practice session! #Dhoni #IPL2023 #CSK @msdhoni1529131MS Dhoni smashing 6s during today’s practice session! #Dhoni #IPL2023 #CSK @msdhoni https://t.co/ZiVROmMVs4गौरतबल है कि सीएसके इस आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। इसके साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में प्रवेश करने का रिकॉर्ड भी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। सीएसके 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में टूर्नामेंट की उप-विजेता टीम रही थी। हालाँकि, आईपीएल 2022 में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। पिछले सीजन चेन्नई की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार में जीत हासिल कर पाई थी और अंक तालिका में नौवें पायदान पर रही थी।एमएस धोनी का आईपीएल करियरएमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं। धोनी ने अब तक 234 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.20 औसत से 4978 रन बनाये हैं। इसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 84* रन है।