भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वीडियो से काफी प्रभावित हैं। 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने भी उस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपने विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ सटीक लाइन-लेंथ के साथ और यॉर्कर डालते हुए, उनका विकेट चटका रहा है। बाकी लोगों की तरह मुनाफ भी इस युवा गेंदबाज की स्पीड से काफी प्रभावित हुए हैं।ट्विटर पर मुनाफ ने इस बच्चे के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,क्या बोलती पब्लिक इस गेंदबाज के लिए, रफ्तार की खोज।Munaf Patel@munafpa99881129Kya Bolti Public is Bowler ke liye, 🏏 🏏 raftar ki khoj#icc #viral #speed #India #proud142480Kya Bolti Public is Bowler ke liye, 🏏 🏏 raftar ki khoj#icc #viral #speed #India #proud https://t.co/0l7ASmUTiBदाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे। उन्होंने अपने करियर में क्रमश: 13 टेस्ट और 70 वनडे खेले हैं, जिसमें क्रमशः 35 और 86 विकेट झटके। वनडे में मुनाफ का इकॉनमी रेट 4.95 का रहा। वहीं, 39 वर्षीय मुनाफ ने अपने करियर में सिर्फ 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8.60 के इकॉनमी रेट से 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप में भारत को विजेता बनाने में मुनाफ का भी अहम योगदान रहा था। टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.36 का रहा था।बता दें, मुनाफ ने नवंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालाँकि, संन्यास के बाद भी वो क्रिकेट से जुड़े रहते हैं और उन्होंने संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की कई लीग में हिस्सा भी लिया। मौजूदा समय में वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी राय देते रहते हैं। पिछले वर्ष उन्होंने उमरान मलिक का समर्थन किया था और बीसीसीआई से उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का आग्रह किया था।