क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी आज भी मौजूद हैं जिन्हें दुनिया अब भी याद किया करती है। चाहे वो अपने देश के खिलाड़ी हों या फिर दूसरे देशों के। ऐसे खिलाड़ियों में एक नाम आज भी सबसे ज़्यादा सुनने को मिलता है और वो है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का। जिन्हें क्रिकेट से सन्यास लिए हुए लगभग 10 साल से ऊपर हो गए हैं। इतने सालों से खेल से दूर रहने के बाद भी इस पूर्व इंगलिश कप्तान ने अब तक का सबसे ऊंचा कैच पकड़ कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। लॉर्ड्स के मैदान में स्काई स्पोर्ट्स द्वारा किए गए चैलेंज को पूरा करते हुए नासिर ने एरियल ड्रोन से गिराए गए गेंद को लपक कर ये इतिहास बना दिया। ये ड्रोन काफी ऊंचाई पर था। हुसैन के पास इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 3 चांस थे, और ऊंचाई थी 100 फीट। एक बैटकैम के जरिये इस कार्य को पूरा किया गया जिसने गेंद को ऊपर से करीब 74 माईल्स/घंटा की रफ्तार से गिराया। अपने जमाने में स्लिप के बेहतरीन फील्डर रहे 48 वर्षीय हुसैन ने अपने पहले ही चांस में कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। हुसैन ने अपने इस अनुभव के बारे में कहा “ऐसा करने में मुझे बहुत आनंद आया, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। मुझे पता नहीं था कि मैं ऐसा कर पाऊँगा। अब मैं अपने हाथों को आराम देना चाहुंगा और वापस कामेंटरी बॉक्स में जाकर कामेंटरी करना चहुंगा। चेन्नई(मद्रास)में पैदा हुए हुसैन ने 1990-2004 के बीच में इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट और 88 वनडे मैच खेले हैं। और अपने संन्यास के बाद हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी करनी शुरू की। ये रहा नासिर हुसैन का वो वीडियो जिसमें उन्होंने वो बेहतरीन कैच पकड़ कर इतिहास रच दिया।