ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के शॉट खेलते वक्त गिरी बेल, फिर भी नहीं हुए आउट, देखें वीडियो 

Neeraj
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

बीबीएल (BBL) 2022 के 12वें सीजन का आगाज हो गया है और अब तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। मेगा इवेंट में बीते दिन (15 दिसंबर) मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना ब्रिस्बेन हीट के साथ हुआ, जिसमें मेलबर्न की टीम ने 22 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब पारी का नौवां ओवर मार्क स्टेकेटी करने आये थे। ओवर की दूसरी गेंद पर निक मैडिंसन ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट खेला। शॉट खेलने के बाद जब उन्होंने पीछे देखा, तो विकेटों से एक बेल नीचे गिरी हुई थी और मैडिंसन को लगा वो हिट विकेट हो गए हैं। यही सोचकर वो बल्ला लेकर मैदान से वापिस जाने लगे तभी उन्हें अंपायर ने रोक लिया। थर्ड अंपायर ने जब रीप्ले में चेक किया, तो पता चला कि बेल तेज हवा की वजह से खुद नीचे गिर गई। इस मजेदार घटना का वीडियो बिग बैश लीग ने ट्विटर पर शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

लगता है हवा ने बेल को गिरा दिया, मैडिंसन सुरक्षित हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीता मुकाबला

गौरतलब है कि इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न टीम की शुरूआत अच्छी रही। कप्तान निक मैडिंसन और सैम हार्पर ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

इसके बाद हार्पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन मैडिंसन ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 49 गेंदों पर 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 166 रन बनाये। जवाब में ब्रिस्बेन हीट पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना पाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now