शाकिब अल हसन के एक ओवर में निकोलस पूरन ने जड़े पांच छक्के, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में क्रिकेटर निकोलस पूरन
वायरल वीडियो में क्रिकेटर निकोलस पूरन

यूएई में खेली जा रही टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भी शामिल हैं। इस लीग के एक मैच में निकोलस पूरन ने धुआंधार बल्लेबाजी की और एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए टी10 लीग के 21वें मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने बल्ले से कमाल किया। यह बल्लेबाज टी20 विश्व कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था और वेस्टइंडीज सुपर 12 स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन इस लीग में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।

बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ इस मैच में बुधवार को पूरन ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया। इस मैच में ग्लैडिएटर्स की पारी के पांचवें ओवर में शाकिब अल हसन गेंदबाजी करने आए और तभी वो हुआ जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। पूरन ने उनके ओवर में 5 छक्के लगाए और सभी शॉट्स इतनी खूबसूरती से खेले कि जिसने भी देखा तारीफ किए बिना नहीं रह सका।

उन्होंने पहली गेंद पर एक छक्का मारा। दूसरी गेंद पर उन्होंने स्वीप शॉट खेला और एक और छक्का दर्ज किया। तीसरी गेंद पर भी छक्का जड़कर उन्होंने हैट्रिक बनाई। इसके बाद चौथी गेंद में शाकिब उन्हें शांत रखने में कामयाब हुए लेकिन फिर से पांचवीं और छठवीं गेंद को सीमा रेखा के बाहर मारा। इन पांच छक्कों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

पूरन की इस पारी ने ग्लैडियेटर्स को जीत दिला दी। वहीं इस लीग की बात करें तो डेक्कन ग्लैडिएटर्स छह में से चार मैच जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्ला टाइगर्स स्ट्रगल कर रही है और महज दो मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है।

Quick Links