ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने मेलबर्न के खिलाफ 86 रन की उम्‍दा पारी खेलीपर्थ स्‍कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने बुधवार को बिग बैश लीग (Big Bash League) के मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) को मात दी, जिसमें मिचेल मार्श सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में नजर आए। 31 साल के मार्श ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।पर्थ ने पहले बल्‍लेबाजी की मार्श (53 गेंदों में 86 रन) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 206/5 का स्‍कोर बनाया। मार्श अपनी पारी के दौरान बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि वो शतक जमा देंगे, लेकिन निक मैडिंसन के शानदार फील्डिंग प्रयास ने उन्‍हें पवेलियन भेजने का काम किया।केन रिचर्डसन ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर मार्श ने कवर्स की दिशा में शॉट लगाया, जहां निक मैडिंसन ने अपने दाएं ओर तेज कैच लपका। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने इस कैच का वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'मिचेल मार्श को आज रोकने के लिए सबसे शानदार फील्डिंग की जरूरत थी।'cricket.com.au@cricketcomauOnly the finest of fielding feats was going to stop Mitch Marsh today.A BKT Golden Moment | #BBL113:02 AM · Dec 22, 202123511Only the finest of fielding feats was going to stop Mitch Marsh today.A BKT Golden Moment | #BBL11 https://t.co/etRh9bu8a2मार्श के आउट होने के बाद लौरी इवांस की पारी भी पर्थ के लिए महत्‍वपूर्ण रही। इवांस ने सिर्फ 16 गेंदों में 42 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न ने 20 ओवर में पांच विकेट लेकर 185 रन बनाए। स्‍कॉर्चर्स के लिए एश्‍टन एगर ने दो विकेट लिए। मार्श ने तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।जीत के बाद पर्थ स्‍कॉर्चर्स ने बीबीएल अंक तालिका में टॉप स्‍थान हासिल किया। पर्थ ने 5 में से 5 मैच जीते। इस बीच मेलबर्न रेनेगेड्स चार में से एक मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है। राशिद खान की टीम की हारबिग बैश लीग के 18वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 39 रनों के अंतर से हरा दिया। ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए एडिलेड ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए। इस तरह से ब्रिस्बेन की टीम ने एक आसान जीत अपने नाम कर ली।ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बेन डुकेट (47 गेंदों में 78 रन) व हीजेल्ट (30 गेंद में 49 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। सिडनी के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।जवाब में सिडनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन का स्‍कोर बना पाई। मार्क स्टेकेटी और कुन्हेमन ने 3-3 विकेट ब्रिस्बेन के लिए हासिल किये।