भारतीय टीम (Indian cricket team) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shah) आईपीएल से पहले मिले खली टाइम में कश्मीर पहुंच चुके हैं। युवा बल्लेबाज की हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई थी लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। पृथ्वी शाह ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शॉ स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
पृथ्वी शॉ के वीडियो को देखने से पता चलता है कि यह वीडियो रात में शूट किया गया है और उस वक्त बर्फ पड़ रही थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में #कश्मीर और #गुलमर्ग लिखा है जो बताता है कि वह इन दिनों कश्मीर में मौजूद हैं।
वहीं, उन्होंने इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में मोहम्मद रफी का गाना 'चाहे मुझे कोई जंगली कहे' का उपयोग किया है।
सोशल मीडिया की फितरत है कि कई यूजर्स सपोर्ट में कमेंट करते हैं तो कुछ टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि बर्फ में टहल रहे हो, बीमार पड़ जाओगे, जब सिलेक्शन का टाइम आएगा, फिर चयनकर्ताओं को दोष देंगे।
पृथ्वी शॉ के नाम दर्ज है रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी
मौजूदा रणजी ट्रॉफी के लीग चरण में मुंबई और असम के बीच खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज ने 383 गेंदों पर 379 रन की शानदार पारी खेली थी। पृथ्वी की यह पारी रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे पहले 1948-49 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बीबी निम्बालकर ने 443 रन बनाए थे ।
पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका नहीं मिला और वह अब सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे, जो मार्च के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है।