भारतीय महिला टीम को T20 World Cup जीत की बधाई देने के लिए राहुल द्रविड़ ने दिया पृथ्वी शॉ को मौका, देखें वीडियो 

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता
टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता

बीते रविवार को भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुनियाभर से शैफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को बधाईयां मिल रही हैं। इस कड़ी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी का नाम भी जुड़ गया है। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को जीतने के बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पूरी टीम के साथ मिलकर युवा महिला क्रिकेट टीम को खास वीडियो सन्देश के साथ बधाई दी।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी टीम मौजूद है। हेड कोच राहुल द्रविड़ शुरुआत करते हुए कहते हैं,

भारत की अंडर-19 महिला टीम के लिए ये एक बड़ा मील का पत्थर था। उनके लिए आज का दिन शानदार रहा।

इसके बाद वह पृथ्वी शॉ को माइक पकड़ा देते हैं। शॉ को माइक सौंपने की असल वजह बेहद खास है। बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया ने यह कारनामा शॉ की कप्तानी में किया था। इस वजह से द्रविड़ ने महिला अंडर-19 टीम को बधाई देने के लिए उन्हें ही चुना।

शॉ ने माइक लेने के बाद कहा,

यह बड़ी उपलब्धि है। हम सभी अंडर-19 महिला टीम को बधाई देना चाहते हैं।
A special message from Lucknow for India's ICC Under-19 Women's T20 World Cup-winning team 🙌 🙌#TeamIndia | #U19T20WorldCup https://t.co/g804UTh3WB

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन रहा शानदार

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। टीम को वर्ल्ड कप में सिर्फ एक हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी। सेमीफाइनल में कीवियों को 8 विकट से हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेटों से रौंदते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment