टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीते बुधवार (11 जनवरी) को अपना 50वां जन्मदिन मनाया। द्रविड़ को भारत के महान खिलाड़ियों मे गिना जाता है। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इसके साथ वह 2005-07 तक टीम इंडिया के कप्तान भी रहे। टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज (13,288 रन) चौथे स्थान पर है। वहीं वनडे फॉर्मेट में भी द्रविड़ उन 14 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाये हैं।
नवंबर 2021 में द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। मौजूदा समय में द्रविड़ श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी टीम के साथ नजर आये। दूसरे वनडे के दौरान द्रविड़ जब ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तब कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर्स भारतीय क्रिकेट टीम में दिए गए उनके योगदान के बारे में चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान द्रविड़ को भी टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था और जब उन्होंने स्क्रीन पर अपने करियर के आंकड़ों के साथ देखा तो उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल आ गई। द्रविड़ के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
गौरतबल है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवरों में 215 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 43.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया था।