भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच शुक्रवार 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलाजा रहा है। वहीं इस सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद नहीं हैं। रोहित शर्मा फिलहाल अपनी पत्नी रितिका के भाई कुणाल की शादी में व्यस्त हैं। इसी कारण वह पहले मैच में एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं। अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी पत्नी रितिका के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित का यह डांस वीडियो उनके साले कुणाल के वेडिंग फंक्शन का है।
रोहित-रितिका ने जमकर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में रोहित ने काले रंग का कुर्ता पहना है, वहीं उन्होंने इसके साथ लाल रंग का दुपट्टा ले रखा है। वहीं रोहित की पत्नी रितिका भी इस वीडियो में जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। रोहित और रितिका का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस को रोहित का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की तस्वीरें भी वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में वह अपने साले की हल्दी सेरेमनी में शरीक होते हुए नजर आएं थे।
आप भी देखें वीडियो :
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आ रहे। यह पहली बार है जब हार्दिक वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं।