Video : रोहित शर्मा ने अपने फैन को दिया शादी का प्रपोजल, गुलाब देकर कहा- "विल यू मैरी मी" 

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को रविवार, 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कंगारू टीम ने इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित अपने एक फैन को गुलाब देते हुए उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह किसी निजी कारणों के चलते पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, दूसरे वनडे में उन्होंने वापसी कर ली।

रोहित शर्मा ने फैन से कहा- "विल यू मैरी मी"

इस बीच कप्तान रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने एक फैन को गुलाब देकर शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है रोहित एयरपोर्ट से निकल रहे है। इस दौरान एक फैन मोबाइल से वीडियो बना रहा होता है। तभी हिटमैन अपने हाथ में लिए गुलाब का फूल फैन को देते है और फिर शादी के लिए प्रपोज भी करते हैं।

इस वीडियो में रोहित अपने फैन से कहते है कि "विल यू मैरी मी"। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma is an amazing character - what a guy! https://t.co/YZzPmAKGpk

गौरतलब है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 26 ओवर में महज 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मेहमान टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment