भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला खेल रही है। इस मैच में भारत के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खेल रहे हैं। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, इसी दौरान उन्होंने अपना ट्रेडमार्क पुल शॉट खेला जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
दरअसल, गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में हो रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। इस दौरान उन्होंने रन रेट भी संभाला और विकेट पर भी टिककर खेला।
मैच के 7वें ओवर में श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिता गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक शानदार पुल शॉट खेला। गेंद डीप मिड विकेट की तरफ उड़ते हुए बाउंड्री पार चली गई और भारत को छह रन मिले। इस शॉट के साथ ही भारत ने 50 रन के आंकड़े को पार किया। रोहित के इस शॉट की वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा भी की और लिखा,
ट्रेडमार्क रोहित शर्मा पुल शॉट। भारतीय टीम 11 ओवर के बाद 78/0 पर पहुंच गई।
रोहित शर्मा को पुरानी लय में देखकर और क्लासिक शॉट खेलते हुए देखकर फैंस काफी खुश हैं। इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि वो रोहित को अपने जबरदस्त फॉर्म में देखकर खुश हैं और चाहते हैं कि भारत इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम करे। बता दें, इस मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। वहीं शुभमन गिल ने इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है।
भारत की पहले वनडे के लिए प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।