भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ दिया। जैसे ही रोहित शर्मा ने अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया, वह खुशी से झूम उठे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 177 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दूसरे सत्र में भारत ने बढ़त बना ली।
भारतीय कप्तान ने पारी के 63वें ओवर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करते ही रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला दिखाया और साथी खिलाड़ियों के अभिवादन को स्वीकार किया। रोहित के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी साथी खिलाड़ियों के साथ भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े होकर ताली बजाते नजर आये।
रोहित शर्मा के साथ दूसरे छोर मौजूद रविंद्र जडेजा ने भी उन्हें बधाई दी और गले लगाया।
आप भी देखिये रोहित शर्मा के शतक के जश्न का वीडियो :
भारत ने हासिल की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया पहले दिन बैटिंग करते हुए 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी। रविंद्र जडेजा और अश्विन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय टीम की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप अच्छी बढ़ रही थी लेकिन केएल राहुल 20 रन पर आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 76 रन की पार्टनरशिप हुई।
केएल राहुल के बाद रविचंद्रन अश्विन 62 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं चेतेश्वर पुजारा 7, विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और 120 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 80 रनों की बढ़त ले ली थी।