प्रमुख टी20 लीग के लिए सचिन तेंदुलकर ने शुरू की तैयारी, नेट्स में बल्लेबाजी का वीडियो आया सामने 

Ankit
10 सितंबर को खेलते दिखेंगे सचिन तेंदुलकर
10 सितंबर को खेलते दिखेंगे सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत रही है, जिसके चलते उन्होंने दो दशक से लम्बे करियर में अपना दबदबा बनाकर रखा था। 49 साल की उम्र में भी सचिन क्रिकेट को गंभीरता से लेते हैं। वह इस महीने खेली जाने वाली रोड सेफ्टी लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने पसीना बहाना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कानपुर का है, जहां सचिन 10 सितंबर को पहले मैच में खेलते हुए दिखेंगे। सचिन बैकफुट में जाकर शानदार शॉट लगा रहे हैं। सचिन अच्छी लय में दिख रहे हैं और ऐसे में उनके फैंस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच से हो जाएगी। इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन संभालेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का नेतृत्व जोंटी रोड्स करते हुए नजर आएंगे।

टूर्नामेंट में आठ अलग-अलग देशों की कुल आठ टीमें 23 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसका फाइनल मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस संस्करण में नई टीम होगी। इस लीग में कीवी टीम के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। कानपुर के अलावा देहरादून, इंदौर और रायपुर में यह सीजन खेला जाएगा।

इंडिया लीजेंड्स का स्क्वाड : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

Quick Links