क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए कई साल बीत गए हैं, लेकिन इसके बावजूद फैंस को उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते देखना पसंद है। गुरुवार को तेंदुलकर ने वन वर्ल्ड वन फैमली कप (OWOF Cup) में वन वर्ल्ड टीम की कप्तानी की, जिसमें उनकी टीम ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले के दौरान लम्बे समय बाद फैंस को सचिन की गेंदबाजी का लुत्फ उठाने का मौका मिला।
सत्य साईं ग्राम मुद्देनहल्ली क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में आयोजित हुए इस चैरिटी मैच में युवराज की अगुवाई वाली वन फैमली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये थे। फैमली की पारी में पूर्व भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे डैरेन मैडी का विकेट हासिल किया था। उन्होंने अपने दो ओवर के स्पेल में 23 रन देकर एक विकेट झटका।
सचिन को सालों बाद गेंदबाजी करता देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं, तेंदुलकर के चेहरे पर भी अलग तरह की खुशी झलक रही थी। इस वाकये का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
आप भी देखें यह वीडियो:
टारगेट का पीछा करते हुए फैंस को तेंदुलकर की आक्रामक बल्लेबाजी भी देखने को मिली। उन्होंने 16 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।
अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भी सचिन गेंदबाज की भूमिका नजर आते थे और उन्होंने कई मौकों पर गेंद से मुकाबले जितवाए थे। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनके नाम 201 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले के आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए लोगों के सामने सुविधाओं से वंचित रह रहे लोगों के सामने आने वाली समस्याओं से वाकिफ करवाना था। इस नेक मकसद के लिए हुए अलग-अलग देशों के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।