सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेट के लीजेंड्स की जब भी बात होती है तब सचिन तेंदुलकर का नाम उसमें सबसे पहले आता है। आईसीसी (ICC) ने सोशल मीडिया पर आईसीसी लीजेंड्स मंथ की शुरुआत की है। इसमें आईसीसी रोज एक क्रिकेट लीजेंड के करियर के दौरान हासिल की गई शानदार उपलब्धियों के वीडियो क्लिप्स उनके फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर साझा रही है। इसकी शुरुआत उन्होंने सबसे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की है।
बीते दिन सचिन के कई पुराने वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किये, जिन्हें उनके फैंस ने काफी सराहा है। इन्हीं वीडियो में एक वीडियो तेंदुलकर के वर्ल्ड कप के सफर का बनाकर दिखाया गया है।
दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 सालों का रहा है। इस दौरान उन्होंने कुल छह क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले। तेंदुलकर ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1992 में खेला, जबकि अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप उन्होंने 2011 में खेला था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। आईसीसी ने 1992 और 2011 वर्ल्ड कप के दो क्लिप का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में तेंदुलकर का इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड कप में लगाया गया मिड ऑन पर शानदार शॉट दिखाया गया, जबकि वीडियो में आगे सचिन का श्रीलंका के विरुद्ध खेला स्ट्रेट ड्राइव देखने को मिलता है।
इस वीडियो को साझा करते उन्होंने कैप्शन में लिखा,
एक शानदार विश्व कप करियर।
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में आंकड़ें
गौरलतब है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस भारतीय लीजेंड के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.95 की शानदार औसत से 2278 रन बनाये हैं। इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी निकले हैं। वर्ल्ड कप में सचिन का उच्चतम स्कोर 152 रन है।