भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। हालाँकि, इस बार वो एक अच्छे मकसद के लिए फैंस का मनोंरजन करते दिखेंगे। 50 वर्षीय तेंदुलकर 18 जनवरी को 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' (OWOF Cup) चैरिटी मैच में भाग लेंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु के साई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर वन वर्ल्ड टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें उपुल थरंगा, इरफान पठान, अजंता मेंडिस, हरभजन सिंह और डैनी मॉरिसन समेत कई दिग्गज शामिल हैं। वहीं, वन फैमिली नाम की दूसरी टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह करेंगे। उनकी टीम मोहम्मद कैफ, रोमेश कालूवितरणा, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एंटिनी, चामिंडा वास समेत कई अन्य क्रिकेटर शामिल हैं।
इस मैच का उद्देश्य क्रिकेट की लोकप्रियता फायदा उठाते हुए लोगों को हमारे समाज में सुविधाओं से वंचित रहने वाले लोगों के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों के बारे में वाकिफ करवाना और श्री मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन द्वारा किए जा रहे महान कार्यों की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना है।
इस बीच सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर मैच से पहले की अपनी तैयारी का वीडियो साझा किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए वो शानदार लय में दिखे। इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार फ्लिक और कवर ड्राइव लगाई, जिन्हें देखकर फैंस को उनके करियर के दिनों की याद आ गई।
तेंदुलकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
जब भी गेंद बल्ले से मिलती है तो यह एक सिम्फनी की तरह होती है। संगीत की ध्वनि जो मुझे शुद्ध आनंद देती है।
उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा, 'पाजी हमने तैयारी नहीं की है।' वहीं, एक फैन ने लिखा, 'मुझे अचानक अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई, जब मैं सचिन की ड्राइव देखने के लिए स्कूल से जल्दी भागकर घर आ जाता था।'