किरोन पोलार्ड का कैच लेने के चक्कर में बुरी तरह से टकराए दो प्रमुख खिलाड़ी, PSL 9 में हुई बड़ी घटना, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि बुधवार को कराची किंग्स (Karachi Kings) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच मुकाबले में मैदान पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कराची किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का कैच पकड़ने के चक्कर में विपक्षी टीम के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) मैदान पर बुरी तरह से टकरा गए।

यह पूरी घटना कराची किंग्स के पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। इस्लामाबाद की ओर से यह ओवर हुनैन शाह डाल रहे थे। आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद किरोन पोलार्ड ने सामने की ओर बड़ा शॉट लगाया। हालांकि गेंद सही से बल्ले पर नहीं लगी और हवा में थी। तभी लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन में फील्डंग कर रहे शादाब खान और एलेक्स हेल्स गेंद पर निगाह रखते हुए तेजी से दौड़ते हुए आए। दोनों ने एक-दूसरे को कॉल नहीं किया और कैच लेने के चक्कर में बुरी तरह से टकरा गए।

इस भयानक टक्कर के बाद ये दोनों मैदान पर गिर गए और दर्द से बेचैन नजर आए। दोनों की टक्कर के बाद मैदान पर तुरंत टीम के फीजियो पहुंचे। फीजियो के देखने के बाद, शादाब और हेल्स उठे जिसके बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली।

मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। कराची की ओर से किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 48 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लक्ष्य 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस्लामाबाद की ओर से कॉलिन मुनरो से बल्ले से तबाही मचाते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। वहीं, एलेक्स हेल्स ने 47 और शादाब खान ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications