वर्तमान समय में पाकिस्तान में पीएसएल (PSL) का आठवां संस्करण खेला जा रहा है। 4 मार्च, शनिवार को टूर्नामेंट का 20वां मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया, जिसमें लाहौर ने 21 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सैम बिलिंग्स (54) और अब्दुल्लाह शफीक (48) की पारियों की मदद से 180/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में मुल्तान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 7 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले के दौरान लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शानदार तरीके से खेल भावना दिखाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी के पांचवें ओवर के दौरान जब हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी एक गेंद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कोहनी पर जाकर लगी थी। गेंद लगने के बाद, रिजवान ने दर्द से कराहते हुए किसी तरह एक रन लिया। इसके बाद, अफरीदी दौड़ कर रिजवान के पास आये और उनका हाथ पकड़कर कोहनी को दबाना शुरू कर दिया। ऐसा वो तब तक करते रहे जब तक कि सपोर्टिंग स्टाफ के लोग मैदान पर नहीं पहुंचे।
हालाँकि, इस दौरान रिजवान, अफरीदी से कहते रहे कि वह ठीक हैं लेकिन तेज गेंदबाज उनका हाथ पकड़े रहे। लाहौर के कप्तान के इस स्वीट जेस्चर की सभी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं और इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स की टीम अब छह जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है। वहीं, दूसरी ओर मुल्तान सुल्तांस की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर अब अपना अगला मैच पेशावर जाल्मी के खिलाफ 7 मार्च को खेलेगी।