भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 2022 को अलविदा कहते हुए, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहतरीन वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने मैदान से बाहर और मैदान पर अपने बिताए यादगार पलों को दिखाया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि यह वर्ष अय्यर के अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बेहद शानदार रहा। भारत के लिए तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अय्यर ही हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारियां भी खेली। वहीं 17 वनडे मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए, जबकि 17 टी20 मैचों में 463 रन बनाए।अय्यर ने साल 2022 के अंतिम दिन इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें उन्होंने पूरे साल के अपने बेहतरीन लम्हों को वीडियो के जरिये फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,2022 यादों, मस्ती और हंसी से भरा साल। View this post on Instagram Instagram Post"श्रेयस अय्यर भारत की वनडे और टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं - मोहम्मद कैफ"पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही में कहा था कि श्रेयस अय्यर ने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे दोनों प्लेइंग XI में अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाबी हासिल की है।सोनी को दिए अपने इंटरव्यू में कैफ ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा,वह तीनों प्रारूपों में खेल सकता है। उसने वनडे और टेस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। आप टेस्ट मैचों से पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I खेलेंगे, इसलिए आपको उसे आजमाना चाहिए। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो छक्के मारता है और जानता भी है कि बचाव कैसे करें। अय्यर शतक नहीं बना रहे बल्कि हर मैच में लगातार रन बना रहे हैं। अगर मैं कोच होता तो मैं कहूंगा कि मैं उन पर कम से कम 60 रन की शर्त लगा सकता हूं। वह बिल्कुल भी परेशान नहीं दिखे, भले ही आप वनडे की बात करें।